IND vs SL First Net Session : क्या राहुल-रोहित की रणनीति पर चल रहे है गौतम गंभीर?

IND vs SL First Net Session: नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 23 जुलाई को पहला प्रैक्टिस सेशन ज्वॉइन किया। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब देखने वाली बात ये है कि क्या गौतम गंभीर भी राहुल की योजना पर काम करेंगे या गंभीर का दृष्टिकोण अलग होगा।

ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वाली रणनीति देखने को मिली। सबसे टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी से प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत हुई। इस दौरान गंभीर का मैसेज साफ था कि हर गेंद पर आक्रमण करो। बल्लेबाजी का सेशन दो भागों में बांटा गया। पहले सेशन में सलामी बल्लेबाजों ने 40 मिनट तक प्रैक्टिस की इसके बाद, मध्यक्रम और नीचलेक्रम के बल्लेबाजों ने अभ्यास किया।

गंभीर ने खिलाड़ियों से की लंबी बातचीत

प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और कप्तान सूर्यकुमार यादव से लंबी बातचीत की। वहीं हार्दिक को बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। इसके बाद पांड्या ने सहायक कोच अभिषेक नायर की निगरानी में बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

इस दौरान हार्दिक काफी सकारात्मक दिख रहे थे। भले ही इतने दिनों से ये मुद्दा गरमा रहा हो कि आखिर हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान क्यों नहीं बनाया गया, लेकिन इन सब बातों का प्रैक्टिस के दौरान पांड्या पर कोई असर देखने को मिल नहीं रहा था।