JYNEWS, IND vs NZ Final : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 50 रनों से अपने नाम करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को आसानी से पक्का कर लिया। KV कीवी टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जो भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में मिली थी।
अब 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए। हेनरी की फिटनेस को लेकर मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने अपडेट भी दी।
IND vs NZ Final : हेनरी की फिटनेस को लेकर अभी हमें थोड़ा इंतजार करना होगा
मिचेल सेंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद मैट हेनरी की फिटने को लेकर कहा कि उनके कंधे की चोट कैसी है, इसके बारे में पूरी स्थिति को समझने के लिए अभी हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल हेनरी अभी थोड़े दर्द में हैं। हमें अगले कुछ दिन का इंतजार करना होगा जिसके बाद ही हम कोई फैसला ले पाएंगे।
SA vs NZ : “चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पंडित जी ने खोला राज, सेमीफाइनल में कौन मारेगा बाजी?”
बता दें कि हेनरी उस समय चोटिल हुए थे जब उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का मिड ऑन पर दौड़ते हुए आगे की तरफ डाइव लगाने के साथ शानदार कैच लपका था। इसी दौरान हेनरी जब कैच लेकर उठे तो उन्होंने तुरंत अपना कंधा पकड़ लिया और फिर वह मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि बाद में वह गेंदबाजी करने आए लेकिन साफतौर पर दर्द में देखे गए थे, हेनरी ने कुल 7 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 43 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए।
IND vs NZ Final : मैं फाइनल में टॉस जीतना चाहूंगा
न्यूजीलैंड की टीम को अब भारत के खिलाफ 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसको लेकर भी मिचेल सेंटनर ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं फाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतना चाहूंगा।
पिछले मैच में हमने वहां अच्छा किया था और हमारे गेंदबाज भी अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब हुए थे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 में भी आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल की थी।