JYNEWS, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान एमसीजी में खेला जाएगा। ये मैच में टीम इंडिया अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इस वजह से केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है।
IND vs AUS: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के फिर से ओपनिंग कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शुभमन गिल की जगह केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में शुभमन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं या उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। विदेशों में गिल के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। गिल ने भारत के बाहर आखिरी टेस्ट अर्धशतक 2021 में बनाया था।
IND vs AUS: रोहित शर्मा जूझ रहे हैं खराब फॉर्म से
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुए मौजूदा टेस्ट सीजन में रोहित ने सात मैचों में 11.69 की औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है। इस साल उन्होंने 13 टेस्ट और 24 पारियों में 26.39 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है।
IND vs AUS: सलामी बल्लेबाज के रूप में है शानदार रिकॉर्ड
बतौर ओपनर 42 टेस्ट में रोहित ने 64 पारियों में 44.01 की औसत से 2,685 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम नौ शतक और आठ अर्द्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है। वे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 39 टेस्ट और 67 पारियों में 42.25 की औसत से 2704 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।
IND vs AUS: ‘वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा’
मीडिया से बात करते हुए मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया था। इस पर रोहित ने कहा था कि हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा। इस पर हमें अभी बात करनी है। मैं बल्लेबाजी क्रम को लेकर यहां पर कुछ नहीं कहूंगा। हम वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा।”
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।