Shubman Gill ODI ICC Ranking
ICC Cricket Rankings 2023 : नई दिल्ली। ICC वनडे रैंकिंग 2023 में एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों को दवदबा रहा. शुभमन गिल ने बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन लिया है. शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं. बता दें, मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल और बाबर के बीच 6 रेटिंग पाइंट का अंतर हो गया है. गिल के 830 पाइंट्स है जबकि कोहली के 770 पाइंट्स हैं.
बाबर आजम 950 दिनों से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए थे लेकिन अब 24 साल के शुभमन गिल ने शीर्ष स्थान हथिया लिया है. शुभमन इस साल रनों का अंबार लगा चुके हैं जिसकी वजह से बाबर की बादशाहत खत्म हो गई है. साल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस साल उनके बल्ले से 1449 रन आ चुके हैं जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. हालाकि मौजूदा वर्ल्ड कप में गिल अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने वाले भारतीय
1.सचिन तेंदुलकर
2. एमएस धोनी
3. विराट कोहली
4. शुभमन गिल
ताजा ICC वनडे रैंकिंग
1)शुभमन गिल (830)
2) बाबर आजम (824)
3) क्विंटन डी कॉक (771)
4)विराट कोहली (770)
5) डेविड वार्नर (743)
6)रोहित शर्मा (739)
7) वान डेर डुसेन (730)
8) हैरी टेक्टर (729)
9) हेनरिक क्लासेन (725)
10) डेविड मलान (704)
शुभमन ODI में दूसरे सबसे तेज भारतीय है जिसने नंबर-1 का स्थान हासिल किया है. इस मामलें में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. गिल ने 41 पारियों में नंबर-1 का ताज अपने नाम किया जबकि धोनी ने 38 पारियों में ये बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था.
ICC में नंबर 1 वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय
1. एमएस धोनी – 38 पारियां.
2. शुबमन गिल- 41 पारियां
वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा
नंबर 1 टीम- टीम इंडिया
नंबर 1 बल्लेबाज – गिल
नंबर 1 गेंदबाज- सिराज
नंबर 4 बल्लेबाज- कोहली
नंबर 4 गेंदबाज-कुलदीप
नंबर 6 बल्लेबाज – रोहित
नंबर 8 गेंदबाज-बुमराह
नंबर 10 गेंदबाज- शमी
नंबर 10 ऑलराउंडर-जडेजा
शुभमन गिल महान सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली के बाद ICC पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More