देहरादून। नेटवर्क
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का कहर जारी है। नदी नाले उफान पर होने और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार गुरुवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
साथ ही गर्जन के साथ तेज बौछार भी पड़ सकती है। वहींए हरिद्वार जनपद में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसारए देहरादून जनपद में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान गरज के साथ तेज बौछार भी पड़ सकती है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।