Hardik Pandya : मैंच से पहले हार्दिक पांड्या की वीडिया देखकर फैंस को लगा झटका, जानें

नई दिल्ली:Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो आते ही छा गया है. असल में, वीडियो के जरिए हार्दिक ने अपने फैंस को अच्छी खबर दी है कि उन्होंने दोबारा गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऐसे में हार्दिक आईपीएल 2024 में वापसी करते नजर आ सकते हैं.

शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस

हार्दिक पांड्या और इंजरी का ऐसा कनेक्शन बना है, जो टूटने का नाम नहीं ले रहा है. भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी, उसके बाद से ही वह फिर एक्शन से बाहर हो गए. तभी से वह फिटनेस हासिल करने के लिए NCA में थे अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.

 

साथ ही वह कह रहे हैं कि, यहां वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. ये ग्राउंड मेरे लिए किसी मंदिर के जैसे है…. मैंने करीब 17 साल पहले यही से सब कुछ स्टार्ट किया था. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वडोदरा के स्टेडियम में हैं, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.

 

मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को ट्रेडिंग के जरिए अपनी टीम में वापस बुला लिया. इतना ही नहीं फिर MI ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तानी भी सौंप दी है.

 

ऐसे में अब फिट होने के बाद हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि हार्दिक के इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन तक फिट हो जाने की पूरी संभावना है.

https://www.instagram.com/reel/C2mh6q0Rkg7/?utm_source=ig_web_copy_link