मुंबई। त्रिलोका पीआर एजेंसी
ब्रीद इन मूवी के बैनर के तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म श्राम लखन बजरंगीश् का भव्य मुहूर्त आज अंधेरी वेस्ट मुंबई में सम्पन्न हो गया। इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत गिने चुने लोग ही मौजूद रहे, जिन्होंने फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं दी। इस फ़िल्म के निर्माता सुमन पांडेय और ऋषोम पांडेय हैं। लेखक निर्देशक राजीव राय हैं।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
फ़िल्म को लेकर निर्माता ने कहा कि यह बड़े बजट की फ़िल्म होगी और हम इसका निर्माण बिग स्केल पर करने जा रहे हैं। फ़िल्म के लिए हमने यूपी में जौनपुर का लोकेशन चुना है, जहाँ हम मार्च महीने पहला वीक से फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। सभी इसको लेकर एक्साइटेड हैं। हमारी फ़िल्म में सबकुछ अलग होगा। संगीत से लेकर संवाद तक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी फ़िल्म में कलाकार है प्रिंस सिंह राजपूत , पायस पंडित, आदित्य मोहन, श्यामली श्रीवास्तव, देव सिंह, गिरीश शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म का संगीत प्रेम सागर सिंह ने दिया है। गीत राजीव राय, प्रेमसागर सिंह का है। क्रिएटिव निर्देशक शशिभाल डीओपी दीपक झा है.
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।