सपा ने इस लिये डॉ. बर्क को प्रत्याशी किया घोषित, सपाइयों ने बांटी मिठाई

संभल: समाजवादी पार्टी ने संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ. बर्क को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सपाइयों में खुशी का माहौल है।

जैसे ही मीडिया के माध्यम से सपाइयों को पता चला तो पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया। तमाम लोग डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंच गए। सांसद डॉ. बर्क तो घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने उनके पौत्र कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

 

जियाउर्रहमान ने कहा कि पार्टी ने अपने मजबूत सिपाही पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। जनता का वोट पाकर बीते चुनाव से भी अधिक मतों से इस वर्ष चुनाव में जीतकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। वहीं संभल के आसपास में सपाईयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर डॉ. बर्क को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताई।