Madhuri Dixit Dance Video 2023: नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक में 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने 80 और 90 दोनों दशक में लोगों का अपनी एक्टिंग, ब्यूटी और डांस से दिल जीता है। आज भी लोग उनके डांस की दीवाने हैं। इनके कई फिल्मों में कई गाने आज भी सदबार हो गये है। आज भी लाखों फैंस इनकी वीडियो को देखा जाता है।
90 के दशक में माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस करके बच्चे बड़े हुए हैं और आज की पीढ़ी के लोग भी उनके डांस नंबर्स को सुनना और डांस करना पसंद करते हैं। माधुरी दीक्षित के डांस का मुकाबला आज की जनरेशन की एक्ट्रेस भी नहीं कर सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं माधुरी दीक्षित की डांस परफॉरमेंस पर।
चोली के पीछे क्या है
फिल्म: खलनायक
चने के खेत में
फिल्म: अंजाम
दीदी तेरा देवर दीवाना
फिल्म: हम आपके हैं कौन
मेरा पिया घर आया
फिल्म: याराना
एक दो तीन
फिल्म: तेजाब
आ जा नच ले
फिल्म: आ जा नच ले
घाघरा
फिल्म: ये जवानी है दीवानी
तबाह हो गए