Dance video: सोशल मीडिया पर आपको हर दिन नई नई वीडियो दिख ही जाती है,कही कही बार ऐसा वीडियो ,ऐसा फोटो देखने को मिलता जिसे देख हम चौक जाते है और कोही ऐसा विडियोज होते है जो हम देख मनोरंजन करते है. दम चक फाड़ दियो मेरो पेटीकोट रसिया पर एक डांसर डांस कर रही है. जिसको सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मोबाइल और इंटरनेट के बल पर बहुत लोकप्रियता हासिल की है और अब उनके साथ अभिनेता और अभिनेत्रियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही कई लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर लोगों के सामने अपना हुनर दिखाया है. और लोगों ने उनके हुनर को देखा और उन्हें मशहूर किया।