Team India schedule 2024
Cricket News : जिम्बाब्वे के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन श्रीलंका का दौरा है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसका शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अब टीम के ऐलान की बारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही टीम घोषित कर दी जाएगी। इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि हार्दिक पांड्या शायद इस सीरीज का हिस्सा ना हों। हालांकि अभी तक जो खबरें आ रही हैं, वे अपुष्ट हैं। बीसीसीआई और खुद हार्दिक पांड्या ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 इंटररनेशनल मैचों की सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। इसके बाद अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। अभी जो खबरें सामने आई हैं, उसमें पता चला है कि आज ही शाम तक बीसीसीआई की ओर से इसके लिए टीम घोषित कर दी जाएगी। हालांकि अभी ये भी पक्का नहीं है कि पूरी सीरीज के लिए टीम सामने आएगी या फिर केवल टी20 सीरीज के लिए।
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पांड्या ही टी20 के लिए भारतीय टीम के कप्तानी के दावेदार हैं। हो सकता है कि वे केवल टी20 सीरीज खेलें। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों से वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। यानी वे केवल टी20 सीरीज खेलकर वापस घर आ जाएंगे।
ये तो पहले ही तय माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टी20 और केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या से पहले ही ये भी खबर आई थी कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। यानी चार बड़े खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इससे ये भी साफ है कि युवा टीम पर जीत का दारोमदार होगा। लेकिन इस खबर को लेकर पक्के तौर पर तभी कुछ कहा जा सकता है, जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी टीम का ऐलान कर दे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा, इसके बाद पूरे अगस्त में भारतीय टीम मैदान पर नजर नहीं आएगी। यानी फिर लंबा ब्रेक है। सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी, जहां मुकाबले फिर से शुरू होंगे।
माना जा रहा है तभी भारत के बड़े और स्टार खिलाड़ी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि वहां पर टेस्ट मैच भी होने हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। फिलहाल तो सभी की नजर इस बात पर है कि टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा, कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे और किसे रेस्ट दिया जाएगा।
Inzamam-ul-Haq : भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स… Read More
JYNEWS, IPL 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान… Read More
JYNEWS: ICC साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है। टीम इंडिया… Read More
IPL 2025 mumbai indians captain : नई दिल्ली। पांच बार की चौंपियन मुंबई इंडियंस के… Read More
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र… Read More
JYNEWS-IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है,… Read More