JY NEWS, Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया अब चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है।
Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यही वजह है कि चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कैसी होगी यह हर कोई जानना चाहता है।
Champions Trophy 2025 : रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर एंड कंपनी 11 जनवरी को मीटिंग करने वाली है, जिसमें चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इसी दिन टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा सकता है।
Champions Trophy 2025 खबरों के मुताबिक, रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी सवाल है। टीम इंडिया को चौंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।