JY NEWS , book your cylinder, HP गैस कंपनियां अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिसीव करने से पहले गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सूचित करता है. क्योकि गैस सिलेंडर रिसीव करने से पहले गैस सिलेंडर बुक इसलिए करती है,, जिससे गैस की सब्सिडी आदि की सुविधा ग्राहकों को प्रदान किया जा सके. लेकिन गैस सिलेंडर बुक करने की प्रकिया सभी कंपनियों का अलग अलग होता है.
लेकिन आपका गैस सिलेंडर HP कंपनी का है और गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है, लेकिन आपको जानकारी नही है कि गैस सिलेंडर बुक कैसे करे. तो यहाँ HP गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से जानकारी उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर HP गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.
HP गैस सिलेंडर बुक करने की तरीके
एचपी गैस सिलेंडर को निचे दिए गए तरीको के माध्यम से बुक कर सकते है.
HP गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
एसएमएस के माध्यम से
कॉल के माध्यम से
ऑनलाइन HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
यदि HP गैस ऑनलाइन बुक करना चाहते है, तो यहाँ पर कुछ पॉइंट्स दिए गए है, जिनकी मदद से बड़े ही आसानी से hp गैस बुक कर सकते है.
एचपी गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद book your cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करे.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जहाँ पर एचपी गैस बुकिंग के लिए कई विकल्प दिखाई देगा.
यहाँ ऑनलाइन बुकिंग के लिए Online के सामने दिए लिंक click to book के लिंक पर क्लिक करे.
इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा जहाँ अपना ईमेल /मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर कर लॉगिन बटन क्लिक करे.
वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद यहाँ एचपी गैस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे.
इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे और proceed बटन पर क्लीक करे.
proceed पर क्लिक करने के बाद Proceed to book cylinder पर क्लिक करे.
अब पैसा भुगतान करने के प्रक्रिया को सलेक्ट करे. और proceed पर क्लिक करे.
pyment हो जाने के बाद HP गैस आपका बुक हो जाएगा.
SMS से HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
SMS के द्वारा हप गैस सिलेंडर बुक करने के लिए निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी. जो इस प्रकार है.
सबसे पहले अपने मोबाइल का sms एप्लीकेशन ओपन करना है.
इसके बाद LPG लिखना है बड़ा लेटर में, एलपीजी यह दर्शाता है कि आप गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं.
फिर अपना अपना 10 अंकों का ग्राहक संख्या लिखना है यानि HP Gas ग्राहक नंबर दर्ज करें.
इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसके साथ आपने HP Gas के साथ पंजीकरण किया है
इसके बाद SMS भेज दे. और आपका गैस सिलेदार बुक हो जाएगा. और आपके मोबाइल पर एक sms प्राप्त होगा.
SMS में आपकी बुकिंग ID, तारीख और अनुमानित डिलीवरी समय दिया होगा.
Indane Gas Cylinder Booking करने का प्लान कर रहे हैं तो हम एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके लिए गैस बुकिंग करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही आपको किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होगा और सिलेंडर सीधा आपके घर पर पहुंच जाएगा।
एक-एक करके आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बताते हैं। सबसे पहले अपना फोन उठाएं और 7588888824 नंबर को फोन में सेव करें। बुकिंग करने के लिए कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है इस बात की जानकारी देने से पहले गौर करने वाली बात यहां पर यह है कि गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए आप लोगों को गैस एजेंसी के पास रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही WhatsApp पर मैसेज भेजना होगा।
Indane Gas Booking करने के स्टेप्स?
1) मोबाइल में नंबर को सेव करने के बाद फोन में WhatsApp एप को ओपन कीजिए।
2) व्हाट्सऐप ओपन होने के बाद सेव किए नंबर के साथ चैट ओपन करें।
3) जैसे ही चैट बॉक्स ओपन होता है आपको रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के लिए Hi लिखकर भेजें।
4) जैसे ही आप Hi लिखकर सेंड करेंगे, सामने से आपको सही कीवर्ड के साथ मैसेज प्राप्त होगा।
आपको अपने मोबाइल से रजिस्टर नंबर पर एक प्रोसेस फॉलो करना होगा। नॉन-रजिस्टर मोबाइल से बुकिंग के लिए आपको REFILL#<17 अंको की कंज्यूमर आईडी> लिखकर भेजें। गैस बुकिंग करने के अलावा आप अपने ऑर्डर का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं। यानी आपको कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है।