Bhojpuri Holi Song 2023: होली आने से पहले भोजपुरी होले के गाने रिलीज होते ही धूम मचा रहे है। सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहे है। गानों में एक्टरों की अदाओं को जादू चल रहा है। नेहा राज और अंकुश राजा का भोजपुरी गाना रंग लहंगा में डाल को लोग खुब पसंद कर रहे है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरसिंगर नेहा राज के गानों का जादू भोजपुरियां दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके गानों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। रंग लहंगा में डाल अंकुश राजा यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
गाने की बात करें तो गाने में होली को लेकर है एक मजायक अंदाज में नेहा राज ने जमकर मस्ती कर रही है। इस गाने में खुशी की वेशभूषा भी कमाल की है। गाने में नेहा राज के एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं, उसके ऊपर उनकी अदाएं दर्शकों को घायल करने के लिए काफी हैं.उनकी जबरदस्त परफॉर्म के दर्शक पसंद कर रहे हैं.
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।