Amroha News:अमरोहा। सर्राफा कारोबारी पिता पुत्री की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा कर दिया। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है ।
पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले में पहले से ही पुलिस के रडार पर आए बेटे इशांक से शनिवार देर रात तक पूछताछ की गई तो उसने घटना कबूल कर ली। बताया कि उसके पिता दूसरी महिला से शादी करने की फिराक में थे, जिससे उसे संपत्ति जाने का डर था।
आरोप लगाया कि परिवार की महिलाओं के साथ पिता के चरित्र को लेकर भी उसे शक था। इसलिए उसने दिल्ली निवासी अपने दोस्त की मदद से पहले पिता तथा बाद में बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार आधी रात बाद पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कुंवर अनुपम सिंह घटना का विस्तृत रूप से राजफाश करेंगे।