अमरोहा । जागरूक यूथ न्यूज
जनपद में लक्ष्य को पूर्ण करने वाले एनएम, ग्राम प्रधान और सेक्रेटिरों को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन डीएम के आवास स्थित कार्यालय में हुआ।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
जिलाधिकारी ने बताया कि बीते 13 जनवरी से 20 जनवरी के बीच के लक्ष्य 300 टीकाकरण को पूर्ण करने में अपना सफल योगदान देने के लिए 10 एएनएम प्रत्येक को ₹500 की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उनमें रश्मि ,अल्पना , रविता ,सुमन लता, राजबाला, सचिन, रवि चौधरी ,रजिया ,सुमेधा शर्मा ,सहित कुल 10 एनम विकासखंड धनौरा और गजरौला की हैं जिन्हें सम्मानित किया गया है।
इसी प्रकार जिला अधिकारी जी द्वारा विकास खण्ड अमरोहा की ग्राम पंचायत गजना , खेतापुरजगहीर , दाऊसराय के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । गजना ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अनीता खेतापुर जगहीर की ग्राम प्रधान संगीता और दाऊद सराय की ग्राम प्रधान मोहम्मद नासिर तथा इन ग्राम पंचायतों के सेक्रेटरी पुष्पा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले ग्राम प्रधान सेक्रेटरी एनम को अपने आवास में आयोजित डिनर में एक साथ भोजन किया । जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य भी यदि हमारा कोई ग्राम प्रधान सेक्रेटरी एनम व नोडल अधिकारी विकास खण्ड अधिकारी अपना लक्ष्य शतप्रतिशत समय से पूर्ण कर लेता है तो जल्द ही सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रशस्ति पत्र पाने वाले ग्राम प्रधान एनम सेक्रेटरी उपस्थित रहे ।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।