IPL 2025 : विराट ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस को लगा झटका

JYNEWS, IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं।

इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली शनिवार (15 मार्च) को आरसीबी से जुड़े। कोहली ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी अभियान में काफी अहम भूमिका निभाई थी। वह अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18वां सीजन में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

IPL 2025 : RCB ने शेयर किया विराट कोहली का ये खास Video

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो RCB कैंप में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में विराट ने पहले कहा कि उन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वहीं उसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि, 18 नंबर की जर्सी वाला प्लेयर्स 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। RCB फ्रेंचाइजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

IPL 2025 : IPL में भी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे विराट

2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वो सिर्फ IPL में टी-20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 218 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए थे। हालांकि वह फाइनल में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। वो आईपीएल में भी अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

IPL 2025 : IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिकदार सलाम, सुयांश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडगे, जैकल बेथेल, देवदत्त पडीक्कल, सात्विक चिकारा, लूंगी नगीडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

IPL 2025 : अक्षर पटेल को इस लिये बनाया कप्तान, इस खिलाड़ी ने खोला राज

Leave a Comment