भारत के दिग्गज ऑलराउंडर का हुआ निधन

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया। आबिद अली ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद के इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर की फील्डिंग बेहतरीन थी और उनकी रनिंग बहुत शानदार थी । उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में, जो ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।

सिडनी में इसी सीरीज में आबिद अली ने दो शानदार अर्धशतक (78 और 81) बनाए। उन्हें 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में एक मशहूर जीत में विजयी रन बनाने के लिए भी जाना जाता है।

कर चुके हैं यूएई की कोचिंग
भारत के अलावा सैयद आबिद अली ने हैदराबाद और दक्षिण क्षेत्र के लिए 22 वर्षों तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 1978 से कोचिंग भी दी। उनके पास शानदार कोचिंग अनुभव था, जिसके चलते 2001 में यूएई क्रिकेट बोर्ड ने उनसे संपर्क किया। अली हमेशा कमजोर टीमों को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने में विश्वास रखते थे. उन्होंने पहले ही आंध्र प्रदेश टीम के साथ ऐसा कर दिखाया था। इसी सोच की वजह से उन्होंने यूएई का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने जताया शोक
हैदराबाद के इस दिग्गज क्रिकेटर को ‘चिच्चा’ के नाम से भी जाना जाता था। सैयद आबिद अली ने आंध्र रणजी टीम के साथ-साथ मालदीव और यूएई की क्रिकेट टीमों को भी कोचिंग दी। उन्होंने अपने बेटे फकीर अली की शादी भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी की बेटी से करवाई थी।

सैयद आबिद अली के निधन पर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हैदराबाद के महान ऑलराउंडर सैयद आबिद अली सर के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। भारतीय क्रिकेट में, खासकर 1960 और 70 के दशक में, उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!”

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने भी सैयद आबिद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत के शीर्ष क्रिकेटरों में से एक, श्री सैयद आबिद अली के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। सर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।”

Leave a Comment