JYNEWS, IND vs NZ: नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अद्भुत कैच तो आपने कई देखे होंगे। मगर बीच मैदान पर किसी खिलाड़ी को कैच पकड़ने की खातिर सुपरमैन बनते हुए शायद ही आपने देखा होगा। न्यूजीलैंड के खेमे में एक ऐसा प्लेयर मौजूद है, जिसके लिए हवा में तैरते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ना मामूली बात है। इस खिलाड़ी का नाम है ग्लेन फिलिप्स। दुबई के मैदान पर फिलिप्स ने एक हाथ से एक और चमत्कार करके दिखाया है। कीवी प्लेयर ने ऐसा कैच लपका कि विराट कोहली को भी अपनी आंखों पर एक पल के लिए यकीन तक नहीं हुआ।
फिलिप्स का धांसू कैच
शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। कोहली 11 रन बना चुके थे और हर भारतीय फैन विराट से एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था। हालांकि, किंग कोहली सभी को निराश करके पवेलियन लौट गए। मैट हेनरी की गेंद को कोहली ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला, लेकिन वह बॉल को नीचे नहीं रख सके। हवा में गई गेंद पर फील्डर ग्लेन फिलप्स ने जोरदार झपटा मारा और लाजवाब कैच लपका। कैच को पकड़ते वक्त फिलिप्स की पूरी बॉडी हवा में तैरती हुई दिखाई दी और उन्होंने सिर्फ एक हाथ से कैच लपक लिया। फिलिप्स की यह फुर्ती देख बल्लेबाज कोहली भी पूरी तरह से दंग रह गए।
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी का आगाज चौके और एक छक्के के साथ किया, लेकिन वह 15 रन बनाने के बाद काइल जेमिसन की गेंद में फंसकर रह गए। पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने वाले विराट कोहली 11 रन बनाकर चलते बने।
तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। वरुण का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में कमाल का रहा था।