JYNEWS, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया अब इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का खास प्लान भी बताया है। गिल ने बताया कि टीम इंडिया को किस बात पर फोकस करना है। ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
शानदार फॉर्म में शुभमन गिल
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उससे पहले इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी गिल ने शतक लगाया था। पिछली 2 वनडे पारियों में गिल लगातार शतक लगा चुके हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम और फैंस को गिल से इस तरह की पारी की उम्मीद होगी।
पिच पर कितना टारगेट होगा सही?
आगे गिल ने कहा कि “हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम जिस भी विकेट पर खेलेंगे, उसका स्कोर अलग होगा। इस विकेट पर 300 या 280 रन हमारे लिए बहुत अच्छा स्कोर होगा, या अगर विकेट अलग तरह से खेलता है तो हम 350 या 360 रन बना सकते हैं। हमारे दिमाग में कोई खास लक्ष्य नहीं है।”
बल्लेबाजी के दौरान करना होगा ये काम
मैच से एक दिन पहले उपकप्तान शुभमन गिल ने बताया कि “पिछले मैच में ओस इतनी नहीं पड़ी थी। इसलिए निश्चित रूप से, जब ओस नहीं पड़ती है, तो धीमी विकेटों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि हम यहां जो भी मैच खेलेंगे, उसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि जो भी टीम बीच के ओवरों में अच्छी तरह से रोटेट करेगी, उससे जीतने की संभावना अधिक होगी।”