एटा। (डीवीएनए)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थानाअलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं 15/2021 धारा 419/420 भादवि व 66(सी) आई0टी0 एक्ट की घटना में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त सियाराम को जिसने SBI बैंक की शाखा A.D.B बैंक से धोखाधडी एवं तकनीकि माध्यम से जालसाजी की घटना को अंजाम देकर पैसे निकालने की घटना दिया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि राजेश कुमार पुत्र प्रेेेमचंद निवासी ग्राम राई थाना अलीगंज जिला एटा द्वारा इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि मेरे एकाउन्ट से अज्ञात बैंक कर्मचारीगण व अन्य द्वारा 119300/-रुपये धोखाधडी व तकनीकि फ्रोड करके निकाल लेने किया गया।
Digital Varta