कासगंज (डीवीएनए)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मेट्रिक (कक्षा 1 से 10 तक) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत् सस्थाओं में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 थी जो कि समाप्त हो चुकी है तथा इंस्टीट्यूट नोडल अधिकारी के लाॅगिन से छात्र/छात्राओं के डाटा को ऑनलाइन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है। परन्तु आज दिनांक तक अधिकांश संस्थाओं द्वारा अपनी लाॅगिन आई0डी0से न तो छात्र/छात्राओं का डाटा ऑनलाइन अग्रसारित किया गया है और न ही आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा की गयी है।
उक्त क्रम में समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि 15 जनवरी 2021 से पूर्व ही आॅनलाईन डाटा को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट से अल्पसंचयक कल्याण अधिकारी के लागिन/पोर्टल पर शीघ्र ही अग्रसारित करना व वेरिफाइ सूची एवं छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में अंतिम तिथि निकलने के उपरांत किसी प्रकार का डाटा स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था प्रमुख/इंसटीटयूट नोडल अधिकारी का होगा।
संवाद , नूरुल इस्लाम
Digital Varta