T20I Playing 11: टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। 23 जुलाई को टीम इंडिया का नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ। भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
इस सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। 23 जुलाई को टीम इंडिया का नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ। जिसमें सभी खिलाड़ी ने खूब पसीना बहाया। वहीं अब बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवीद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है।
श्रीलंका दौरे पर इस बार नए हेड के साथ टीम इंडिया पहुंची है, इसके अलावा टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मैच की प्लेइंग इलेवन पर कोच और कप्तान की लगभग मुहर लग चुकी है। जिसके बाद 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।
बता दें, पहले टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव का नंबर तीन पर खेलना तय माना जा रहा है, तो वहीं ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। आगे हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज दिखाई देंगे।
ये 4 खिलाड़ी रह सकते हैं बाहर
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रियान पराग, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार को भी चुना गया है। लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में इन चारों खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी मुश्किल है। हालांकि अगर टीम इंडिया सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर लेती है तो फिर इन चारों खिलाड़ियों को तीसरे और आखिरी टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।