Suryakumar Yadav and Jasprit Bumrah: एसीसी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कई विवाद हुए थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लीग स्टेज में मिली जीत को सेना को समर्पित की थी. जिससे नाराज होकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी. अब जिसको लेकर बोर्ड ने एक्शन लिया है. जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी के एक्शन के कारण इसके चपेट में आ गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाल-बाल बच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने लिया एक्शन
एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के दौरान जीत दर्ज करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को याद किया और सेना को जीत डेडिकेट किया था. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी थी. उन्होंने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी. जहां पर सूर्यकुमार यादव ने माफी मांगने से मना कर दिया था. जिसके कारण ही आईसीसी ने उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है और 2 डिमेरिट पॉइंट दिए हैं. इसके अलावा मैच के बाद इशारा करने वाले अर्शदीप सिंह को दोषी नहीं पाया गया. जिसके कारण ही उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ.
जसप्रीत बुमराह पर भी हुआ एक्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मुकाबले में फाइटर जेट गिराने का इशारा किया था. जिसके कारण ही उन्हें भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. वहीं गन का इशारा करने वाले साहिबजादा फरहान को भी 1 डिमेरिट पॉइंट मिला है. वहीं सुपर 4 मैच और फाइनल में बार-बार फाइटर जेट गिरने का इशारा करने वाले हरिस रऊफ को दोनों मैचों का मिलाकर 60 प्रतिशत मैच फीस कटा और 4 डिमेरिट पॉइंट्स भी मिले. इसके साथ ही उन पर 2 मैचों का बैन भी आईसीसी ने लगाया है.
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
