JYNEWS–सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में पूर्व क्रिकेट कोच की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण को तीन गोलियां मारीं गईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
न्यूज 18 के अनुसार, गन्नौर की यह घटना है. देर शाम वार्ड-12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण की हत्या कर दी गई. बता. जा रहा है कि आरोपी सुनील उर्फ लंबू पूर्व रूप से नगर पालिका के कार्यवाहक चेयरमैन रह चुका है. घटना के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए भी लोग दौड़े लेकिन आरोपी सुनील मौके से भागने में कामयाब हो गया.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामकरण अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ जा रहे थे कि इस दौरान जैन गली के पास उनकी गाड़ी को आरोपी ने रोका और फिर दनादन गोलियां मार दी. बताया गया है कि नगर पालिका चुनाव की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि पार्षद की सीट पर कोच की बहू सोनिया ने आरोपी सुनील की पत्नी को हराया था.
गाड़ी रोकी औऱ गोलियां चलाईं
सोनीपत के गन्नौर की नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामकरण की गाड़ी को आरोपी सरकारी अस्पताल के पास रोका था और फिर गोलियां चलां दीं. घटना के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोपी सुनील भी नगर पालिका का पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन रह चुका है. घटना की सूचना मिलते ही एसीपी समेत पुलिस का दलबल मौके पर पहुंचा और जांच की. हालांकि, पूरी घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
