Rohit Sharma News -दीप्ति के लिये भड़के रोहित शर्मा, वीडियो देखकर चौक जायेंगे आप

Rohit Sharma News : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए रोहित शर्मा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे हुए हैं। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अंपायर के गलत डिसीजन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अंपायर ने इस मैच में दीप्ति शर्मा को गलत आउट दिया था, जिसे देखकर रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
दरअसल भारत की पारी का 37वां ओवर नादिने डी क्लार्क डाल रही थी। इस ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई सम्पर्क नहीं हुआ। गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स ने एलबीडबल्यू के लिए जोरदार अपील की और अंपायर ने बहुत सोचने के बाद उन्हें आउट दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने रिव्यू लिया। रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही है। इस गेंद पर भारतीय टीम ने जब रिव्यू लिया उस वक्त स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा ने अंपायर के इस फैसले पर अपने अलग रिएक्शन दिया, उनका ये वीडियो सोशल वीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

43 रन बनाकर आउट हुई दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा की बात करें तो फाइनल मैच में वह 45 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उन्होंने दो चौके और 1 चौके लगाए। उनके अलावा इस मैच में स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए वहीं शैफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर जेमिमा रोड्रिग्ज का बल्ला इस मैच में नहीं चला। जेमिमा ने 37 गेंद में 24 रन तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने 20 रन की पारी खेली।