JYNEWS-भारतीय टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके त्रिपुरा के पूर्व ऑलराउंडर राजेश बानिक की पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 40 साल के थे। उनके परिवार में उनके पिता, मां और भाई हैं। उनकी अचानक हुई मौत से राज्य क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है।
त्रिपुरा की टीम के लिए फर्स्ट क्लास में बनाए 1400 से ज्यादा रन
राजेश बानिक ने 2002-03 सीजन में त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वह अपने समय में राज्य के टॉप क्रिकेटरों में शामिल थे। उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1469 रन बनाए हैं। इसके अलावा 24 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 378 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन रहा है। वहीं उन्होंने अपने करियर में कुल 18 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 203 रन बनाए।
IPL 2026- रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़कर जाएंगे? वजह जानकर हैरान रहे जायेंगे आप
अच्छी बल्लेबाजी के अलावा राजेश बानिक लेग ब्रेक स्पिन भी करने के लिए फेमस थे। उनके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में कुल 8 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने दो विकेट झटके थे। बाद में जब उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। तो उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें राज्य अंडर-19 टीम का सेलेक्टर भी बनाया गया था।
राजेश बानिक इरफान पठान और रायडू के रह चुके साथी
राजेश बानिक का जन्म 12 दिसंबर 1984 को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुआ था। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बानिक ने साल 2000 में भारतीय अंडर-15 टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां अंबाती रायडू और इरफान पठान जैसे प्लेयर्स उनके साथियों में शामिल थे। विजय मर्चेंट ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, एमए चिदंबरम ट्रॉफी जैसे कई टूर्नामेंट में त्रिपुरा की टीम की तरफ से खेला।
राजेश बानिक को दी गई श्रद्धांजलि
अगरतला में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे त्रिपुरा की सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने राजेश बानिक के सम्मान में काली पट्टी बांधी। त्रिपुरा क्रिकेट संघ ने शनिवार को अपने मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी। सचिव सुब्रत डे ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 क्रिकेट टीम के सेलेक्टर को खो दिया है। हम स्तब्ध हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
