Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में रोहित और कोहली दोनों का बल्ला खूब बोला. लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे इन दोनों दिग्गजों ने शानदार पारियां खेलीं.
रोहित ने नाबाद 121 रन ठोके, जबकि कोहली ने 74* रन बनाकर अपनी लय हासिल की. हालांकि, इन शानदार पारियां के बाद भी हर किसी के मन में यह सवाल है क्या रोहित-कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? इसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि रोहित और विराट ने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि वो अभी भी वनडे फॉर्मेट में दम रखते हैं और वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे.
रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले गावस्कर?
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खत्म होने के बाद पूर्व कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली 2027 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “जिस पल उन्होंने इस टूर के लिए खुद को उपलब्ध कराया, साफ था कि वो 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब और वर्ल्ड के बीच चाहे आगे रन बनाएं या नहीं, अगर वो फिट और उपलब्ध हैं, तो टीम में उनकी जगह पक्की है. इस फॉर्म के साथ तो आप उनका नाम अभी से साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम में सीधा लिख सकते हैं.”
रोहित-कोहली ने ठोकी 2027 वर्ल्ड कप की दावेदारी
रोहित और कोहली दोनों टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, इंग्लैंड दौर से ठीक पहले दोनों ने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले लिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते दिखाई दिए. माना जा रहा था कि रोहित-कोहली की अब वनडे टीम में जगह नहीं बनती दिख रही है और दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे भी संन्यास ले लेंगे.
लेकिन रोहित और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर न सिर्फ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता, तो वहीं विराट ने आखिरी मैच में नाबाद 74 रन खेलकर अपनी काबिलियत दिखाई.
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
