धोनी कोच, रोहित कैप्टन बनकर लौटे तो BCCI में भूचाल! गंभीर OUT, क्या है पूरा प्लान?
मुंबई से बड़ी खबर क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए! महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के हेड कोच बनने जा रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तान की कुर्सी संभालेंगे। बीसीसीआई ने ये चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिससे मौजूदा कोच गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, ये बदलाव 2026 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।
धोनी की कोचिंग में क्या होगा खास? एमएस धोनी ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। अब वो पूरी भारतीय टीम को अपनी स्ट्रैटेजी से नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है – 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी इसके गवाह हैं। बीसीसीआई को लगता है कि धोनी का कूल माइंड और रोहित का अटैकिंग अप्रोच मिलकर टीम इंडिया को नंबर-1 बना देगा।
गंभीर क्यों हुए बाहर? गौतम गंभीर को पिछले साल ही कोच बनाया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार और कुछ खिलाड़ियों से अनबन की खबरों ने बीसीसीआई को सोचने पर मजबूर कर दिया। बोर्ड अब पुराने सफल फॉर्मूले पर लौट रहा है। धोनी को ऑफर भेजा जा चुका है और वो जल्द ही हामी भर सकते हैं। रोहित की कप्तानी में हार्दिक पंड्या फिर से डिप्टी बनेंगे।
टीम में कौन-कौन लौटेगा? बीसीसीआई का प्लान है कि धोनी-रोहित की जोड़ी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर्स को फुल सपोर्ट मिलेगा। युवा खिलाड़ियों को मेंटरशिप भी मिलेगी। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेस्ट टीम में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं।
फिलहाल बीसीसीआई ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया, लेकिन अंदर की खबर यही है कि अगले हफ्ते तक सब साफ हो जाएगा। क्रिकेट फैन्स, तैयार रहिए – धोनी एरा फिर शुरू होने वाला है!
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
