rohit sharma-JYNEWS-हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. पहले वनडे मैच में फ्लॉप होने के बाद रोहित ने दूसरे और तीसरे वनडे में अर्धशतक और शतक लगाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला. उन्होंने तीसरे और अंतिम मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया.
अब रोहित शर्मा ने जब ऑस्ट्रेलिया को सिडनी से अलविदा कह दिया है, तब उनको एक और अवार्ड मिलने का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे के बाद का है. जहां रोहित को भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में एक अवार्ड मिल रहा है.
रोहित शर्मा को मिला एक और खास अवार्ड
दरअसल, रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया गया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने रोहित के लिए कहा, ‘रोहित और कोहली के बीच हुई पार्टनरशिप बेहतरीन थी. खासकर रोहित का शतक शानदार था’.
इसके बाद टीम इंडिया के मेंटल कोच पैडी अप्टन ने कहा, ‘ये अवार्ड बहुत ही स्पेशल इंसान को मिलता है. जिसे ये मिलता है उससे सभी सहमति जताएंगे. जो एक लीडर है और बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है. वो रोहित शर्मा है’. जब रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया गया तो पूरी टीम के सदस्यों ने तालियां बजाते हुए उनका हौसला बढ़ाया’.
सीरीज में कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
इस सीरीज में रोहित ने पर्थ की हरी पिच पर 8(14) रन बनाकर फ्लॉप शो के बाद एडिलेड में 97 गेंदों में 73 रन बनाए और सिडनी में 121*(125) रन बनाकर भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई. रोहित शर्मा अब भारत के लिए नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं. रोहित इस उम्र में भी बल्ले से आगे उगल रहे हैं, अगर उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
