Rohit Sharma: रोहित ने स्वीकारा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना वो एंजॉय करते हैं. रोहित जो कह रहे हैं वो उन्होंने करके भी दिखाया है. हम रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन का बल्ला खूब चलता है. इसी महीने से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी रोहित पर सबकी नजर रहेगी. वो इस बार बतौर बैटर मैदान में उतरेंगे, क्योंकि कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है.

दरअसल, 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसमें दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने कुल 46 मैच खेले, जिनमें 8 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं.
57.30 की औसत से 2407 रन बना चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 273 मैच खेले और 11168 रन बनाए. उनके नाम 32 शतक और 58 फिफ्टी हैं. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके वनडे रिकॉर्ड देखें तो हिटमैन ने अब तक 46 मैच खेले और 57.30 की औसत से 2407 रन किए हैं. रोहित ने इस टीम के खिलाफ करियर में 8 शतक, 9 फिफ्टी जमाई हैं. 209 रनों के साथ एक डबल सेंचुरी भी शामिल है.
इन तीन टीमों के खिलाफ रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन किए हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया ही है. इस टीम के खिलाफ उनके कुल 2407 रन हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसके खिलाफ रोहित के नाम 55 मैचों में 2021 रन दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसके खिलाफ रोहित के बल्ले से 1613 रन निकले.
- Rohit sharma-रोहित शर्मा की पत्नी का धमाकेदार बयान: ‘2027 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बने तो खेलना ही मत
- वर्ल्ड कप खलने के लिये रोहित शर्मा की देनी होगी हर मैंच में परीक्षा, पुजारा ने खोला राज
- Rohit Sharma-हो जाओ तैयार इस सीरिज में रोहित-हार्दिक खलते आयेंगे नजर, BCCI ने दी हरी झंडी
- हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए गदगद
- Rohit Sharma : हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट
