IPL 2025 : इस युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास, रोहित विराट भी रहे गये दंग

JYNEWS IPL 2025 : नई दिल्ली। पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए अब तक काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें टीम के युवा खिलाड़ी भी सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। इसी में एक नाम 24 साल के युवा दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का शामिल है, जिनके बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 36 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। प्रभसिमरन सिंह अपनी इस पारी के दम पर आईपीएल में एक नया इतिहास भी रचने में कामयाब हो गए।

IPL 2025 : प्रभसिमरन सिंह बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2025 का सीजन अब तक प्रभसिमरन सिंह के लिए काफी अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 34.60 के औसत से कुल 346 रन बनाए हैं, इस दौरान प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। सीएसके के खिलाफ अपनी 54 रनों की पारी के दम पर प्रभसिमरन सिंह अब आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

प्रभसिमरन ने साल 2019 में हुए आईपीएल सीजन में डेब्यू किया था, जिसमें वह पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल में 44 पारियों में 25.05 के औसत से कुल 1102 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी शामिल है। प्रभसिमरन ने इस रिकॉर्ड में मनन वोहरा को पीछे छोड़ने का काम किया है, जिनके नाम पहले आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में सबसे ज्यादा 1083 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। इस लिस्ट में राहुल तेवतिया और आयुष बडोनी का नाम भी शामिल है।

सीएसके के खिलाफ मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ पंजाब किंग्स की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है तो वहीं उन्हें खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने के लिए बाकी बचे अपने चार मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच जहां 4 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के खिलाफ खेलना है तो वहीं इसके बाद उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी होगा।

Leave a Comment