Wed. Mar 29th, 2023
This time there was a change in the ration

नई दिल्ली। नेटवर्क

सरकार ने इस बार मिलने बाले राशन में बदलाव किया है। अबके सिर्फ चावल हि दिया जायेगा। गेहूं इस बार नहीं मिलेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 19 मई से प्रति यूनिट सिर्फ चावल मिलेगा। अभी तक योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाता था लेकिन अब सिर्फ 5 किलो चावल मिलेगा।

ये भी पढ़ें–राशन कार्ड धारकों को साल में मिलेंगे 3 गैस सिलेंडर फ्री, जानें कैसे

यूपी में इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत राशन में केवल चावल का वितरण 19 जून से शुरू होगा। इस दौरान अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट केवल पांच किलो चावल निरूशुल्क वितरित किया जाएगा। गेहूं नहीं मिलेगा।

अभी तक योजना में प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता था। पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति यूनिट केवल चावल का वितरण मई से सितम्बर तक किया जाएगा। जबकि राशन के नियमित वितरण के तहत पहले की तरह ही गेहूं व चावल दोनों मिलेगा।

नया राशन कार्ड बनाने के लिये करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा गेहूं, चना और चावल

वितरण में एक माह की देरी के कारण 19 जून से वितरित होने वाला चावल मई का होगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया पीएमजीकेएवाई के तहत पांच माह तक अब प्रति यूनिट केवल पांच किलो चावल मिलेगा।

वितरण 30 जून तक चलेगा। पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू होगी। आधार प्रमाणीकरण के जारिए जिन कार्डधारकों को राशन न पाने वाले कार्डधारक 30 जून को ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए राशन ले सकते हैं।