श्रमिकों को मिल रहा है सौर उर्जा पैनल, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली। नेटवर्क

सरकार श्रमिकों के हित के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिससे श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सौर उर्जा सहायता योजना के अर्न्तगत श्रमिकों को सौर उर्जा का पैनल दिया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत 02 LED बल्ब, 01 डी0सी0 टेबल फैन, 01 सोजर पैनल, चार्जिंग कन्ट्रोलर, 01 मोबाइल चार्जर स्थापित किया जाना है। इसके लिये श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

ई-श्रम कार्ड की जारी हुई दूसरी किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

यूपी सरकार श्रमिकों के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। बीते साल से श्रमिकों को भत्ते के रूप में 1000 रूपये भी श्रमिकों के खाते में सीधे भेज थे। यूपी सरकार की सौर उर्जा सहायता योजना Sour Urja Sahayata Yojana के अर्न्तगत श्रमिकों के घर रोशन करने के उदेश्य से चलाई जा रही है।

पात्रता
आवेदक यूपी बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक हो तथा उसका अंशदान अद्यतन जमा हो।
आवेदक के परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही मात्र एक बार ही दी जायेगी।
जिन आवेदकों के बच्चे कक्षा 9-12 के मध्य अध्धयनरत हों, उन्हें वरीयता दी जायेगी।

जिन श्रमिकों के अभी तक नहीं मिले है 1000 रूपये तो ऐसे करें चेक अपना नाम और धनराशि
आवश्यक अभिलेख
पंजीयन प्रमाण-पत्र
अद्यतन जमा अंशदान का साक्ष्य
विद्युत संयोजन न होने का घोषणा पत्र
रू0 250 श्रमिक का अतिरिक्त अंशदान आन-लाइन जमा होगा
वांछित वरीयता के अभिलेख।
सीमित आपूर्ति के कारण वरिष्ठता के आधार पर स्थापित की जायेगी।


देय हितलाभ
पंजीकृत निर्माण श्रमिक के स्थायी आवास पर स्थापित की जायेगी।
योजना के अन्तर्गत 02 एल0ई0डी0 बल्ब, 01 डी0सी0 टेबल फैन, 01 सोजर पैनल, चार्जिंग कन्ट्रोलर, 01 मोबाइल चार्जर स्थापित किया जाना है।
आपूर्ति किये गये संयंत्र पर 05 वर्ष की गारण्टी होगी।
संयत्र का चयन/ निविदा प्रक्रिया बोर्ड स्तर पर लम्बित

ई-श्रम कार्ड बनने के बाद अपना वर्तमान पता अपडेट करें का SMS आया तो क्या करें…

www.uplmis.in

आवेदन ऑनलाइन करें-

सौर उर्जा सहायता योजना का लाभ लेने के लिये बेवसाइड https://www.uplmis.in/Guest/frm_CreateLogin.aspx?type=2 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अपने नजदीक के सीएससी केन्द्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन प्रिंट निकालने के बाद जिलास्तर के आफिस में जमा कर सकते है। अपने आवेदन की स्थिीत चैक करने के लिये विभाग की बेवसाइड https://upbocw.in/ पर चैक कर सकते है।

करोड़ों ई-श्रम कार्ड श्रमिकों को इस नई योजना से मिलेगा 5 लाख तक सीधा लाभ, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *