ग्राम सचिवालय के करेंट अफेयर्स 2022

प्रश्न. ग्राम पंचायत की शुरुआत कब हुई? When did Gram Panchayat start?

उत्तर. भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

प्रश्न ग्राम सचिवालय क्या है? What is Village Secretariat?
उत्तर.
ग्राम सचिवालय में शासन की सभी योजनाओं की जानकारी और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

प्रश्न. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ? When the Panchayati Raj Act came into force in India?
उत्तर.
संसद में संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित करवाने के लिए अनेक प्रयासों के बाद संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 अंतिम रूप से पारित हुआ तथा दिनांक 24 अप्रैल, 1993 से लागू हुआ।

प्रश्न.पंचायती राज मंत्रालय कब बना? When was the Ministry of Panchayati Raj formed?
उत्तर.
भारत में पंचायती राज व्यवस्था की देखरेख के लिए 27 मई 2004 को पंचायती राज मंत्रालय को एक अलग मंत्रालय बनाया गया.
प्रश्न. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है? When is National Panchayati Raj Day celebrated?
उत्तर.
भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है.
प्रश्न. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कौन.कौन से पुरस्कार सरकार देती है?
उत्तर. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों/राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को पुरस्कृत करता है।

प्रश्न. ग्राम पंचायत का गठन कहाँ होता है? Where is the Gram Panchayat formed?
उत्तर.
उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947, पारित किया गया जो की पंचायत राज अधिनियम के बारे यह बताता है देश के हर एक गांव में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा का गठन किया जाना आवश्यक है और इस अधिनयम में और कई प्रावधान दिए है।

प्रश्न. पंचायत समिति का गठन कैसे होता है?How is the Panchayat Samiti formed?
उत्तर.
क्षेत्रवार चुने गए सदस्यों और खंड विकास अधिकारी, अन्यथा अपूर्वदृष्ट सदस्यों (अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला प्रतिनिधि), सह-सदस्य (उदाहरण के लिए उस क्षेत्र का बड़ा किसान, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि और कृषि विपणन सेवा क्षेत्र से) तथा जिला परिषद के लिए तहसील स्तर पर चुने गये सदस्य मिलकर पंचायत समिति का गठन करते है।


प्रश्न. ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है? Who is the Secretary of Gram Panchayat?
उत्तर.
ग्राम पंचायत सचिव सचिव का पद सरकारी होता है। अधिकांश राज्यों में उसकी नियुक्ति का जिम्मा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास होता है। वह रिक्त पदों के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग को अवगत कराता है, जो पदों से जुड़ी परीक्षा आयोजित कर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराता है।

प्रश्न. ग्राम पंचायत के सचिव के क्या क्या कार्य हैं? What are the functions of the Secretary of the Gram Panchayat?
उत्तर.
प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा नियुक्त एक ग्राम सचिव होगा जो ग्राम पंचायत तथा सरकार के बीच एक कड़ी के रूप मे कार्य करेगा।ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्तावों का रिकार्ड रखना व उनके क्रियान्वयन में सहायता करना। ग्राम पंचायत की कार्यवाही को विवरण पुस्तिका में दर्ज करना।

प्रश्न. ग्राम सचिवालय एवं पंचायत भवन क्या है ?What is Village Secretariat and Panchayat Bhawan?

उत्तर. गावों में पंचायत के कामों को करने के लिए, पंचायतो द्वारा की जाने वाली सभा के आयोजन तथा पंचायत सचिव के कार्यालय के लिए एक भवन का निर्माण होता है जिसे पंचायत भवन कहते है।
यूपी में अब ग्राम सचिवालय का रूप दे दिया गया है।


प्रश्न. पंचायत सहायक के क्या क्या कार्य है ? What are the functions of Panchayat Assistant?
उत्तर.
पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियुक्ति किया है द्य यहीं नव चयनित पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर अब ग्राम सचिवालयों में बैठकर ग्राम पंचायत के कामकाज करेंगे और सरकार के द्वारा लायी गयी योजनाओ के बारे में गावं के लोगों को बतायेंगे।

प्रश्न. ग्राम सचिवालय को बनाने का उद्देश्य क्या है। What is the purpose of setting up the Village Secretariat?
उत्तर. सचिवालय में ग्रामीणों के बच्चे को जन्म प्रमाण या मृत्यु प्रमाण अथवा खसरा खतौनी सहित सरकारी योजनाओं का कार्य किया जायेंगा।

प्रश्न. ग्राम सचिवालय क्या क्या सेवाएं मिलेंगी। What services will the village secretariat get?
1.नागरिक सेवायें प्रदान किया जाना ।
2.जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण।
3.सचिवालयों में सहज जन सेवा केंद्र की स्थापना।
4.मिनी बैंक की स्थापना ।
5.ग्राम सचिवालयों में ग्राम स्तरीय अन्य विभाग के कर्मचारीयों के लिए कक्ष की व्यवस्था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *