Amroha: संस्कार भारती ने 27 शिक्षिक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

अमरोहा। रोहित कुमार

Amroha  में संस्कार भारती की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह-2022 में 27 शिक्षक-शिक्षिकाओं को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान प्रदान किया गया।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

11 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह-2022 का आयोजन संस्कार भारती की ओर से योगेश छाया सेवा समिति के सहयोग से आर्यसमाज अमरोहा के सभागार में किया। इसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, विशिष्ट अतिथि केए पीजी कालेज कासगंज के प्राचार्य डॉ. अशोक रुस्तगी, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ.दीपक अग्रवाल, संरक्षक योगेश चंद्र सर्राफ, महामंत्री विमल किशोर वंदेमारम् आदि ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि  गोला ने समाज में गिरते नैतिक मूल्यांे पर चिंता जताई और संस्कार भारती से अपेक्षा की कि वह पाश्चात्य संस्कृति को रोकने लिए अपनी संस्कृति को विकसित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बड़ी गरिमा है उन्हें नौकर नहीं समझना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. रुस्तगी ने शिक्षकों के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि शिक्षकविहीन समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षक ही समाज को दिशा प्रदान करते हैं।

इससे पूर्व कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय की ओर से ऐश्वर्य प्रभा, दक्ष अग्रवाल और प्रेरक भारद्वाज ने संस्कार भारती का लक्ष्य गीत पेश कर समां बांध दिया।विख्यात कवियत्री शशि त्यागी ने काव्य पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, डॉ. बीना रुस्तगी, डॉ. जीपी सिंह, नरेश सिद्धू, एके वर्मा, डॉ. रमा रस्तोगी, स्नेहलता, आकर्ष त्यागी आदि ने विचार व्यक्त किए।

अतिथियांे ने डॉ. बीना रुस्तगी, स्नेह लता, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, नरेश सिद्धू, ललित कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, रजनी वर्मा, शिवरजनी कांत, नूतन गुप्ता, मनीषा गर्ग, रूकय्या बानो, विनीता गुप्ता, डॉ. विवेक शर्मा, प्रीति शर्मा, ब्रजपाल सिंह, अरिवंद श्रोत्रिय, विपुल कुमार, सौरभ कुमार, सोनिया गर्ग, मंजू माहेश्वरी, सोनी शर्मा, प्रीति शर्मा, निर्भय विश्नोई, अवनीश शर्मा, आचार्य प्रणवीर शास्त्री, डॉ. रमा रस्तोगी को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया। सभी को प्रमाणपत्र और मोंमैंटों प्रदान किए गए।

संस्कार भारती की ओर से अतिथियों का मोमैंटांे प्रदान और शाल उढ़ाकर अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री विमल किशोर वंदेमातरम् ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में दीप कुमार गिरी, विपुल कुमार, तनिश कुमार गिरी, विशाल गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर शकुंतला रुस्तगी, राजो यादव, राजनिकेतन शर्मा, प्रमोद कुमार गिरी, डॉ. संजय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, शंभूदयाल अग्रवाल, कपिल वर्मा, चंद्रभान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *